कैसे बनाएं हाथों को शानदार: सिर और हाथ में मेहंदी लगाने के आसान टिप्स

सिर और हाथ में मेहंदी लगाने के आसान टिप्स: इसको लगाना सभी लड़की और महिलाओ का शौक होता है । वे प्रमुख तीज,त्योहार और अवसर पर ही ज्यादा मेहंदी लगाते है ।

यह महिलाओ के सजने सवरने का अमुक अंग है। हेना का प्रयोग मुख्य रूप से शरीर के दो अंगों मे ज्यादा होता है । पहला हाथ और पैर मे और दूसरा बालो मे ।

मेहंदी लगाने के लिए किन-किन बातो का ध्यान रखना चाहिए ?

मेहंदी लगाने से लेकर उसका रंग छूटने तक महिलाये इस पर विशेष ध्यान देती है । यह हर पर्व मे महिलाओ के लिए चार चाँद लगाने का काम करती है।

शरीर एवं बालो को रंगने की यह पारम्परिक कार्य बेहद ही आसान और खुशनुमा होता है। लड़किया और महिलाये इसे अपने गहने की ही तरह देखते है ।

परिवर्तनशील इस दौर मे लोगो ने मेहंदी के साथ साथ टैटू , गोदना आदि चित्रकारी को भी अपना रहे है । इसका विस्तार इस हद तक हो गया है की लोग इसे व्यवसाय के रूप मे देखने लगे है ।

ज्यादातर महंदी के डिज़ाइन मे कथात्मक दृश्य को हाथ मे डिज़ाइन के रूप मे उतरा जाता है ।

इसको लगाने के पहले एवं बाद मे कुछ सावधानिया बरती जाती है जो की निम्न है : –


हेना का चयन : सबसे ज्यादा सावधानी इसे खरीदते समय बरतनी चाहिए । क्योकि खराब मेहंदी के चयन से पुरा डिज़ाइन बिगड़ जाता है। इसलिए आप सबसे उच्च क्वालिटी का ही मेहंदी लगाने का प्रयास करे ताकि बाद मे कोई समस्या ही ना हो ।

अच्छे क्वालिटी की बात की जाये तो ‘ हेना मेहंदी ‘ ही सामने निकल कर आती है। ज़्यादातर कलाकार इसे ही प्रयोग करते है । लेकिन इसमे भी 2 – 3 कलर होता है । आप अपने पसन्द के मुताबित कोई भी कलर लगा सकते है ।


पेस्ट बनाने मे : पेस्ट बनाने मे भी सावधानी बरतनी होती है। पेस्ट बनाने मे पाउडर और पानी का निश्चित अनुपात मिलाया जाता है । यदि अनुपात समान नहीं रहा तो पेस्ट खराब बन जाता है ।

निश्चित अनुपात डालने के बाद उसे लगातार 5 मिनट तक उसे मिक्स करे । पुरी तरह मिक्स हो जाने के बाद उसे कुछ समय के लिए खुला छोड़ दे । यह सब प्रक्रिया होने के बाद ही कलर लगाए ।


ग्लब्स पहनने मे : मेहंदी लगाने से पहले ग्लब्स लगाना बहुत जरूरी है। यह आपके हाथ को कलर लगने से बचाता है । ग्लब्स को दोनो हाथो मे लगाना चाहिए और उसे टाइट बाधना चाहिए । कलर के पुरा लगने के बाद ही ग्लब्स को उतारना चाहिए । और उसे सीधा कूड़ेदान मे फेकना चाहिए ताकि उसका कलर किसी भी चीज मे ना लगे ।


समय का ध्यान : इसे लगाने से लेकर धोने तक समय का ध्यान रखना बहुत जरूरी है । बाल या हाथ को सुखाने का समय , पेस्ट को मिक्स करने के बाद का समय ,

इसको लगाने तक का समय , लगाने के बाद सूखने का समय , सूखने के बाद तेल लगाने का समय एवं शेम्पू से धोने का समय इन सभी समयो का विशेष ध्यान रखना पड़ता है। तभी आपके मेहंदी का रंग गाढ़ा होता है । और आपका मेहंदी सुन्दर बनता है।


तेल लगाना : सरसो का तेल मेहंदी का रंग चढ़ाने के लिए उपयुक्त माना जाता है । ज्यादातर मेहंदी कलाकार सरसो का ही तेल उपयोग करते है । इस तेल का उपयोग हेना लगाने के बाद , इसको लगाने से पहले और सूखने के बाद लगाते है।


नमी से बचाव : अगर आप इसको लगा चुके है । तो आपको नमी से अपने हाथो को बचाना होगा । नमी के कारण ही इसे सूखने मे समय लगता है ।

इसको के सूखने के दौरान पानी से अपने हाथो को दूर रखना चाहिए । हाथो मे हेना लग जाने के बाद आप कोई भी घरेलु कम नहीं कर सकते है । यदि करेंगे तो आपकी मेहंदी की डिज़ाइन खराब होने की संभावना बढ़ जाती है ।

सिर और हाथ मे मेहंदी लगाने के स्टेप्स –


कलर या हेना का चयन : अगर अपने सिर या हाथ मे कलर लगाने का सोच लिया है। तो सबसे पहले मेहंदी या कलर का चयन करना होगा ।

आप अपने सिर या हाथ पर कौनसा कलर लगाना चाहते है । आप अपने पसंद के मुताबित अपना कलर को छाटना होगा ।

उसके बाद अच्छे कलर चढ़ने के लिए सबसे अच्छी कंपनी का हेना का प्रयोग करना होगा । क्वाटिल्टी के अनुसार देखे तो हेना बालो के लिए बेहतर होते है। तो आप पास के दुकान से हेना खरीदकर ले आये ।


पेस्ट तैयार करना : हेना लाने के बाद दिशा निर्देश के अनुसार उसका पेस्ट तैयार करना शुरु करे । सबसे पहले मेहंदी के पैकेट को फाड़कर सभी पाउडर को किसी खाली कटोरी मे रख दे ।

उसके बाद दिशा-निर्देश के अनुसार थोड़ा- थोड़ा करके पानी मिलाते जाइये । पानी मिलाने के बाद उसे पुरी तरह से मिक्स कर लीजिये । लगभग 5 से 10 मिनट तक मिक्स करते रहे । मिक्स होने के बाद उसे 5 मिनट के लिए खुला छोड़ दे ।


बाल या हाथ को धोना : अब आप अपने बाल को मेहंदी लगाने के लिए इसको अच्छे से धोना होगा । इसके लिए आप शेम्पू या साबुन का उपयोग करके बाल या हाथ धो सकते हो ।

उसके बाद बाल या हाथ को सूखने के लिए आधे घंटे के लिए छोड़ दे । अगर आपके पास हेयर डॉयर है । तो आप उसका उपयोग करके अपनी बालो को जल्दी भी सुखा सकते है ।

ध्यान रहे की बाल या हाथ अच्छे से सूखने के बाद ही मेहंदी लगाना शुरु करे । क्योकि गीले मे मेहंदी का रंग नहीं चढ़ता है । इसलिए इसको सुखाने मे विशेष ध्यान दे ।


कलर लगाना : पेस्ट तैयार होने और बाल या हाथ को धोने के बाद अब बालो या हाथ पर कलर लगाने की बारी आ गई । कलर लगाने या पेस्ट को छूने से पहले आप ग्लब्स का इस्तेमाल कीजिये ।

क्योकि यह मेहंदी आपके हाथो मे भी लग सकती है । और इसको छूटने मे बहुत दिन लग जाते है । अच्छी तरह ग्लब्स पहनने के बाद आप पेस्ट को एक अच्छे से फिर मिला ले ।

मिलाने के बाद अब आप धीरे- धीरे पेस्ट को अपने बालो पर लगाइये । लगाते समय ध्यान रखने वाली बात है । की कलर गर्दन या चेहरे पर ना जाने पाये ।

कोशिश करे की रंग को बाल के जड़ो से लगाना शुरु करे । जिससे की पुरी तरह से बाल मे लग जाये । इसको लगाने मे 30 मिनट का समय लगता है ।


कलर लगाने के बाद : सिर पर कलर लग जाने के बाद उसे खुला छोड़ दे । इसको सूखने मे लगभग 3 से 4 घंटा लगता है। कलर लगाने के बाद उसे खुला ही रखे ता वह ठीक ढंग से सुख जाये । ध्यान रहे की इसे आप हेयर डॉयर से ना सुखाये इसे प्राकृतिक रूप से सुखने दे ।


सूखने के बाद : अच्छी तरह सूखने के बाद आप इसमे तेल लगा सकते है । इसके कलाकारों द्वारा कहा जाता है की कलर करने के बाद तेल लगाने से मेहंदी का रंग गाढ़ा होता है ।

इसलिए आप मेहंदी के सूखने के बाद सरसो का तेल लगा लीजिये । तेल लगाने के बाद उसे 5 – 10 मिनट के लिए छोड़ दे । ताकि तेल अपना काम आराम से करे ।


मेहंदी को धोने : इसको धोने से पहले उसे किसी भी धार वाली चीज से खुरच ले । सीधा पानी से धोने से हेना का कलर बिखर जाता है ।

इसलिए उसे खुरचा जाता है । पानी से धोने के बाद एक बार फिर सरसो का तेल अच्छे रंग चढ़ने के लिए लगाया जाता है ।

तेल को लगाने के बाद उसे धुप मे 5 से 10 मिनट तक रखे ताकि रंग जल्दी से बालो मे चढ़ जाये । रंग चढ़ जाने के बाद उसे शेम्पू से धो ले ।

Leave a Comment