फूल वाली मेहंदी को ‘ फ्लोरल ‘ डिज़ाइन भी कहते है । इसके अंतर्गत सभी फूलो के डिज़ाइन आते है। फूल हेना की डिज़ाइन सुंदर और आकर्षक होती थी । जो विशेष अवसरों पर लगाए जाने वाला सबसे प्रचलित डिज़ाइन था। फूलों की डिज़ाइन प्राचीनकाल से प्राकृतिक से सम्बन्धित होती थी ।
फूलों की चमक: हेना में प्राकृतिक सौंदर्य की छाया
जिसमे की प्रकृति का विभिन्न आकृतियों का सीधा चित्र के द्वारा हाथो मे उतारा जाता था । यह डिज़ाइन आपको हेना लगाने के लिए प्रेरित करती है। फूल पत्तियों से सजा यह डिज़ाइन आपके हाथो को न्यू और लुभावना लूक देता है । यह बहुत आसानी से बनाया जाने वाला डिज़ाइन है ।
अगर आप अपने हाथो मे सरल डिज़ाइन लगाना चाहते है तो आपके लिए फूल वाली डिज़ाइन सबसे अच्छी होगी । इसमे विभिन्न प्रकार की फूल जैसे गुलाब ,कमल, मोगरा , लिली, सुरजमुखी आदि का चित्र बनाया जाता है । और इसके साथ लता का कॉम्बिनेशन इसको और भी सुन्दर बनाता है ।
अक्सर फूल डिज़ाइन को किसी छोटे अवसर लगाया जाता है । क्योकि यह आसानी से बन जाती है । और समय भी कम लेता है । इस डिज़ाइन मे फूलो के साथ पत्तियों और लताओ को ऐड करने से उस डडिज़ाइन मे चार चाँद आ जाएगी। यह सिर्फ हाथ के लिए ही बनाया गया है ।
इसको लगाने से पहले इसका रफ़ चित्र किसी कॉपी पर बना ले । इनके सभी पैटर्न के डिज़ाइन एक ही आकृति एवं समान होते है । यह किसी कार्यक्रम के कुछ ही घंटे पहले लगा सकते है |
उसमे भी यह बेहतर रंग देगा । इस डिज़ाइन को कलाकारों ने सदाबहार का दर्जा दिया है ।
क्योकि यह किसी विशेष अवसर के लिए नहीं बल्कि आप इसे कभी भी लगा सकते है । पर ध्यान रहे की इसको सुखाने की जिम्मेदारी पुरी आपकी होगी ।
- शादी मेहंदी डिज़ाइन फोटो
- पैरों की मेहंदी के न्यू डिजाइन 2024
- खूबसूरत फैंसी मेहंदी डिजाइन फोटो: आपके हर मौके के लिए
- सबसे आकर्षक गोल मेहंदी डिजाइन फोटो 2024
- फ्रेश न्यू मेहंदी डिजाइन सबसे आकर्षक 2024
इसके लिए आप हेयर डॉयर का इतेमाल कर सकते है । लेकिन माना जाता है की धुप मे सुखा मेहंदी का रंग अच्छा आता है ।
आइये फूल डिज़ाइन के कुछ प्रकार को देखे : –
- गुलाब फूल डिज़ाइन:
गुलाब फूल डिज़ाइन हमेशा गुलाब का फूल प्रमुख होता है और इसमे साथ ही उसके पत्तियाँ एवं लता का कॉम्बिनेशन डिज़ाइन को और भी सुन्दर बनाता है। इसके लिए मेहंदी का रंग लाल ही छाटा जाता है । यह डिज़ाइन हाथ के पाम के लिए बनाया गया है । यह हाथ की सौंदर्यता को बढ़ता है। - लोटस फूल डिज़ाइन:
लोटस यानी कमल के फूल का डिज़ाइन जिसे शांति और पवित्रता का संकेत माना जाता है। यह डिज़ाइन हथेलियों की व्यापकता और सुन्दर दृष्टिकोण प्रदान करता है। कमल के पत्ते की आकर गोल होती है । इसलिए उसको डिज़ाइन मे अच्छे से प्रयोग किया जाता है। इसके साथ ही छोटे छोटे फूल भी बनाये जाते है। - मोगरा फूल डिज़ाइन:
मोगरा फूल डिज़ाइन बहुत ही आकर्षक होता है। क्योकि ये आकृति मे छोटे होते है । और हाथो मे ज्यादा फूल कि चित्र बनती है । जिसमें मोगरा के खिले हुए फूल और पत्तियाँ बेहद ही सुन्दर दीखते हैं। इसके साथ ही लता की आकृति भी इसमे ऐड किया जाता है। जो उस डिज़ाइन को रौनक बढ़ जाती है । - छोटे फूलों की डिज़ाइन:
छोटे फूलों की डिज़ाइन बहुत ही सुंदर और आकर्षक होती है, जिसमें छोटे- छोटे फूलों को बाँधकर सामूहिक किया जाता है फिर उसका डिज़ाइन बनाया जाता है। ये छोटे फूल कोई भी हो सकते है । ये छोटे होने के कारण इसमे बहुत ध्यान देना पड़ता है। इसमे छोटी छोटी बरिकियो को अच्छे से देखकर बनाया जाता है।