शादी मेहंदी डिज़ाइन फोटो

शादी मेहंदी डिज़ाइन फोटो : शादी को विश्वभर मे धूमधाम से मनाया जाता है । और शादी मे प्रयुक्त सामग्री उसके अंग होते है , उसमे से एक मेहंदी है। यह दुल्हन को शादी के अवसर मे रचनात्मक रूप से सजाने का कार्य करती है। शादियों मे मेहंदी के फुल हैंड , लेग , फ्रंट हैंड , बैक हैंड डिज़ाइनों का सर्वोत्तम प्रयोग किया जाता है ।

शादी मेहंदी डिज़ाइन फोटो

भारतीय संस्कृति की मान्यता है की शादियों मे मेहंदी का प्रयोग सौभाग्यता को दर्शाता है। भारत मे शादियों पर मेहंदी लगाना एक प्रथा की ही तरह है। जिसके बिना शादी अधूरा-अधुरा सा लगता है । शादी एक ऐसा उत्सव है , जिसमे की सभी दूर -दूर के परिवार वाले शामिल होते है।

और इस भिड़ मे दुल्हन को सबसे अलग और सुन्दर दिखना लाजमी है । उसके हाथ और पैरो को सजाने मे मेहंदी अहम भूमिका निभाती है। शादियों मे अपने यादो को संजोय रखने के लिए लोग फोटोज़ खिचवाते है।

शादी मेहंदी डिज़ाइन फोटो

आजकल लड़किया अच्छे फोटो के लिए क्या क्या नहीं करती है। और यही पर एक दुल्हन अपने अच्छे फोटोज़ के लिए मुख्यतौर पर गहना , साड़ी , मेकअप और मेहंदी का सबसे उत्तम डिज़ाइन अपने लिए छाटते है ।

निश्चित रूप से यह कहना गलत नहीं होगा की शादी मे लगाये जाने वाले डिज़ाइन के लिए दुल्हन किसी मेहंदी कलाकर की मदद लेती है। और सबसे अच्छी दिखने की चाह मे वह अपने इस श्रृंगार के लिए बहुत समय देती है ।

मेहंदी की कुछ डिज़ाइन गहनो के साथ बहुत अच्छा मेल बनाती है । अकसर मेहंदी का लेपन शादी के एक – दो दिन पहले ही किया जाता है । जिससे की शादी के आते तक वह सुखकर अपना रंग छोड़ दिया रहे और इसके गाड़े रंग पाने के लिए सूखने के बाद उसपर तेल लगाया जाता है।

शादी मेहंदी डिज़ाइन फोटो

अंत मे उसे गर्म पानी से ही धोया जाता है और अन्य बातो का ध्यान रखा जाता है । शादियों मे मेहंदी लगाने के पिछे बहुत बड़ा ऐतिहासिक कहानी छुपा हुआ है। जिसको हिन्दु धर्म के लोग बहुत मानते है और इसका नियमित रूप से पालन करते है ।

शादी मे अधिक प्रयोग होने वाले डिज़ाइन :-

शादी मेहंदी डिज़ाइन फोटो
google.com, pub-1857489022687402, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-1752824847622220, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-3068255257089060, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-3068255257089060, RESELLER, f08c47fec0942fa0 adbumps.com, 5619889132, DIRECT

फ्लोरल डिज़ाइन – यह एक अनोखा प्रकार का मेहंदी आकृति है , जिसमे फुल के आकर का रुपान्तरण किया जाता है । इसमे मुख्य रूप से गुलाब , कमल जैसे डिज़ाइनों का उपयोग किया जाता है। इस प्रकार के डिज़ाइन लगाने वाले लोग अधिक प्राकृतिक प्रेमी होते है। यह डिज़ाइन किसी भी विशेष अवसर के लिए प्रयोग होने के लिए उपयुक्त है ।

शादी मेहंदी डिज़ाइन फोटो

गोल टिक्की डिज़ाइन – यह डिज़ाइन अपने सरलता एवं सुंदरता के लिए खास जाना जाता है। इसमे हाथली के केंद्र मे गोल आकृति का प्रयोग किया जाता है । यह डिज़ाइन आपके फ्रंट हैंड मे बहुत ही अच्छा रंग लाता है। इसे आप शादी के रिंग सेरेमनी वाले रस्म के लिए लगा सकते है । गोल टिक्की की डिज़ाइन दुल्हन को एक खास खूबसूरती लाने मे बहुत सहायता प्रदान करती है ।

शादी मेहंदी डिज़ाइन फोटो

चैन डिज़ाइन – यह डिज़ाइन केवल हाथो मे बनाई जाती है , इसमे चैन की आकृति का प्रयोग होता है। जो इसे बाकि सभी से अलग और खास बनाती है । इस डिज़ाइन के चैन वाला हिस्सा उगलियों पर सटीक बैठता है । यह डिज़ाइन को मिक्सअप रूप मे भी बना सकते है ।

जैसे की चैन के साथ लता के आकर वाली डिज़ाइन दोनो का एक बेहतर कॉम्बिनेशन बनाया जा सकता है । यह डिज़ाइन निरंतर शादी मे प्रयोग होने का कारण है की इसमे किसी भी डिज़ाइन का मिक्सअप करके बेहतर डिज़ाइन बनाया जा सकता है।

शादी मेहंदी डिज़ाइन फोटो

मिनिमल डिज़ाइन – इस प्रकार की डिज़ाइन ज्यादातर पतली लड़कियों को पसंद आती है । क्योकि यह डिज़ाइन बहुत लाइट और खूबसूरत होती है। यह मेहंदी अपने डिज़ाइन मे सरलता को लेकर आती है । और इसे बनाने के लिए एक ही मनुष्य काफी है। यह हाथ और पैर दोनो स्थान पर लगाते है , इसका क्षेत्र सिमित होता है । चुकी हाथ मे पुरा हाथ को कवर करता है । इसलिए इसे शादियों मे प्रयोग किया जाता है ।

शादी मेहंदी डिज़ाइन फोटो

अरबी डिजाइन – यह डिज़ाइन बनावट मे कठिन तो है , लेकिन शादियों मे इसका उपयोग कभी कम नहीं होता है । यह अपनी जटिल कला कृतियों के कारण ही सबसे लोकप्रिय डिज़ाइनों की श्रेणी मे आता है।

इस डिज़ाइन को बनाने के लिए मेहंदी कलाकार की आवश्यकता निश्चित रूप से पड़ना ही पड़ना है । और यह मेहंदी की आकृति का प्रचलन भी दिन ब दिन बढ़ते ही चला जा रहा है । इसमे काफी कठिनाई होने के बावजूद ये अपने खूबसूरती के कोई कमी आने नहीं दी है ।

शादी मेहंदी डिज़ाइन फोटो

निष्कर्ष :- शादियों मे मेहंदी लगाना यह भी किसी खास अवसर से कम नही है। क्योकि इसमे शादी मे उपस्थित सभी लड़कियों को मेहंदी लगवाने का सुनहरा मौका मिलता है । और कौन लड़की नहीं चाहेगी की उसकी हाथो मे सजावट ना हो इसलिए इस तरह की अवसर को लड़कियों छोड़ने से कतराती है।

शादी मेहंदी डिज़ाइन फोटो

मेहंदी लगाना एक रस्म भी है और इसे लगाना लड़कियों का तो पुराना शौक है। संस्कृतिक दृष्टि से यह एक धार्मिक और पारम्परिक महत्व रखता है । यह लड़कियों और महिलाओ का सजावट का सबसे आसान और सस्ता तरीका है ।

Leave a Comment