पैरों की मेहंदी के न्यू डिजाइन 2024

पैरों की मेहंदी के न्यू डिजाइन

पैरों की मेहंदी के न्यू डिजाइन: आजकल के मेहंदी के बढ़ते प्रचलन में लोग हाथों के साथ-साथ पैरों में भी मेहंदी लगाने लगे हैं। आज हम इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से पैरों में लगाए जाने वाले मेहंदी डिजाइन की जानकारी एवं उसके फोटो आपको साझा करेंगे जिसको देखकर आप अपने पैरों में लगाने वाली डिजाइन का चयन करने में आसानी मिलेगी ।

पैरों की मेहंदी सिंपल

[metaslider id=”5105″]

ज्यादातर यह शादियों में देखा गया है कि हाथों में तो मेहंदी लगाया ही जाता है साथ ही पैरों में भी मेहंदी लगाया जाता है और यह पैरों में लगाए जाने वाले मेहंदी पायल के साथ एक बेहतरीन कॉन्बिनेशन बनाने प्रयास करती है ।

पैरों की मेहंदी के न्यू डिजाइन

पैरों की मेहंदी की फोटो

पैरों में लगाई जाने वाली मेहंदी डिजाइन प्राचीन समय से रानी राजाओं के द्वारा चली आ रही है, और इसमें बढ़ते समय के साथ विविधता पाई गई है ।

पैरों की मेहंदी की फोटो

ज्यादातर देखा जाता है कि पैरों में लगाई जाने वाली मेहंदी को महिलाएं स्वयं नहीं लगती हैं। क्योंकि स्वयं लगाने से इसमें बहुत से गलतियां हो जाती है। इसलिए किसी कलाकार की सहायता से लगवाते हैं ।

पैरों की मेहंदी की फोटो

पैरो के मेहंदी के प्रकार :-

हाफ लेग – इसमें पैरों के पंजों पर ही मेहंदी का चित्रण किया जाता है इसके साथ पैरों की उंगलियों में भी मेहंदी लगाई जाती है यह जगह बहुत छोटी होती है इसलिए इसमें बनाए जाने वाले मेहंदी डिजाइन सीमित रूप में मिलते हैं ।

पैरों की मेहंदी

फुल लेग – इस डिजाइन के अंतर्गत मेहंदी को पैर के पंजों से लेकर घुटने तक लगाया जाता है और यह डिजाइन मुख्यतः शादी के अवसरों में दुल्हन को लगाने के लिए प्रयोग किए जाते हैं, इस डिजाइन को लगाने के लिए किसी खास कलाकार की आवश्यकता पड़ती है ।

हाथों-पैरों की मेहंदी

यदि आप मेहंदी घर मे पैर पर लगाने की सोच ही रहे हैं, तो इसके डिजाइन का चयन करना आपके लिए मुश्किल काम हो सकता है पर यह काम को आसान करने के लिए हमने आपके लिए यह पोस्ट लाया है ।

पैरों की मेहंदी डिजाइन

इस ब्लॉग पोस्ट में पैरों पर लगाए जाने वाली मेहंदी के कुछ सरल एवं सुंदर डिजाइन को आपके प्रति साझा किया है, यदि आपको इन डिजाइनों में से कोई भी डिजाइन पसंद आए तो इसकी प्रतिक्रिया देना ना भूले ।

पैरों की मेहंदी सिंपल
पैरों की मेहंदी की डिजाइन

Leave a Comment