जब कभी आप मेहंदी का पेस्ट तैयार करे और लगाने का मन नहीं है या और कोई कारण से लगा नहीं पाए तो आप उस पेस्ट को फ्रीज़ मे रख सकते हो इसकी ठंडक से हेना की रंगत मे बढ़ोतरी होती है।
मेहंदी को फ्रिज में रखने का उपयुक्तता और सावधानियाँ
यह एक उत्तम उपाय है, अपने मेंहदी को बचाने का । लेकिन बहुत बार इसके दुष्परिणाम देखने को मिलते है । इसको फ्रिज में रखना आमतौर पर जरुरी नहीं है और इसका हानि भी हो सकता है। मेहंदी को कमरे पर रखना बेहतर माना जाता है । यह उसकि स्थिति को बनाए रखने मे मदद करता है ।
फ्रिज में मेहंदी रखने से रंग और त्वचा पर प्रभाव कम हो जाता है। लेकिन अगर आपने मेहंदी का पेस्ट बना लिया है और इसक उपयोग बार बार करना चाहते है, तो आप उसे फ्रिज में रख सकते है ।
अगर इसे सीधे सीधे कहा जाय कि मेहंदी को सीधे सूरज के प्रकाश से बचाना है और सामान्य कमरे की ठंडक मे रखना है तो यह अपने रंग को बना कर रखेगी ।
फायदे | नुकसान |
---|---|
मेहंदी पेस्ट को लंबे समय तक ताजगी बनाए रखता है | रंग की गहराई को कम कर सकता है |
स्पॉइलेज़ को रोकता है | पेस्ट की बनावट पर समय के साथ प्रभाव डाल सकता है |
बचे हुए पेस्ट को सुरक्षित रखता है | पेस्ट को सही तरीके से सील न किया गया हो तो सूख सकता है |
संघटन को बनाए रखने में मदद करता है | अंदर पानी के बूंदों के बजाय सही स्थान पर रखना आवश्यक है |
क्या मेहंदी पुरुषों के लिए भी लगाई जा सकती है ?
हाँ, पुरुष भी हेना लगा सकते है। यह पुरुषों के लिए भी एक सामान्य और स्वाभाविक बात है । और ये परंपरागत रूप सही बात भी इसे बहुत पहले से पुरुषो द्वारा लगाई जाती आ रही है। इसे अक्सर विशेष अवसरों जैसे शादी, व्रत, त्योहार या किसी अन्य समारोह में उपयोग किया जाता है।
पुरुषों के लिए यह एक विशेष बात है की पहले उनको मेहंदी लगाने से मना किया जाता था परन्तु आजकल प्रत्येक शादी मे सभी दूल्हे को यह कलाकृति लगाया जाता है।
यह हमारी संस्कृति के अंतर्गत आता है इसलिए इसका भव्यता से पालन किया जाता है । आजकल लड़किया पुरुषो से तुलनात्मक रूप से आगे बढ़ रही है । उसी प्रकार पुरुष भी हर क्षेत्र मे अपना विश्तार कर रहे है ।