घर पर मेहंदी कैसे बनाएं ?


घर पर मेहंदी कैसे बनाएं: अगर आप सफ़ेद बालो के लिए मेहंदी बनाना चाहते है, तब यह आर्टिकल आपके लिए ही है। पहले के समय मे बाल लगभग 35 – 40 की उम्र मे पकना शुरु होता था । जो की एक प्राकृतिक क्रिया है । लेकिन आजकल 15 -17 उम्र के बच्चो के भी बाल पकने लगे है ।

हेना: स्वास्थ्य और सौंदर्य के लिए एक शक्तिशाली समाधान


यह बहुत बड़ी समस्या है, क्योकि समय से पहले बाल पकना खराब स्वास्थ्य का संकेत है। और ये बच्चो की आत्मविश्वास को भी कम करता है। देखने मे भी अच्छा नहीं लगता है । मेहंदी बनाना कोई कठिन काम नहीं है, इसे कोई भी कही पर भी बना सकता है।


इसके लिए कोई विशेष कला जानने की आश्यकता नहीं है । मेहन्दी विस्तार होने के साथ इसका ट्रेंड भी बढ़ा है । इसलिए लोग इस क्षेत्र मे ज्यादा रुझान दिखा रहे है । वर्तमान मे मेहंदी को सिखने , जानने एवं लगाने के विभिन्न माध्यम आ चुका है ।


जैसे की यूट्यूब ,फेसबुक ,गूगल,वेबसाइट ,और भी अन्य तरीको से कलाकर मेहंदी की सुन्दर सुन्दर कलाकृतियों को लोगो तक पहुंचने की आसिम कोशिश करते है । यह समय ऑनलाइन का है इसलिए सभी चाहते है की उनको सभी चीजे ऑनलाइन घर बैठे मिल जाये ।


इन्ही सब कारणों से लोग आज कल हेना का विस्तारित रूप आपको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मे देखने को मिलेगा । साथ ही इसका खरीदी भी ऑनलाइन के माध्यम से होने लगी है जैसे फ्लिपकार्ट , अमेज़न, मीशो ये सभी प्लेटफॉर्म पर हेना का पाउडर और कृत्रिम पेस्ट देखने को मिलता है ।


बहुत जगह अभी भी हेना के पौधे से ही अपने हाथो को रंगते है। वे लोग अभी होने घर या खेत , बाग – बगीचो मे इसका पौधा लगाते है । इसको लगाने के बहुत लाभ है। आप इसे साल मे किसी भी समय इसका इतेमाल कर सकते है । यह पूर्णता: केमिकल फ्री होता है ।


और दावा किया जाता है की इसका रंग ज्यादा गाढ़ा होता है। और अगर हम इसके औषधिक लाभ की बात करे तो इसमे भी यह पीछे नहीं होता है। पुराने समय मे जब कभी भी किसी का शरीर या अंग जल जाता था । तब इसका लेप लगाया जाता था ।


ताकि उस स्थान को निश्चित ठंडक पहुचाया जा सके । बहुत से घाव को ठीक करने के लिए भी इसका किया जाता है । आजकल लोग अपने स्वास्थय को लेकर बहुत जागरुक हो गये है इसलिए लोग घर के सभी समान को केमिकल फ्री उपयोग करना चाहते है।


और इसी कारण लोग ज्यादातर मेंहदी की पौधा लगाने की सोचते है। और इसके देखभाल से लेकर सभी चीजों का ध्यान रखते है । ये लोग इसका देखभाल करने के लिए यूट्यूब के वीडियोस देखा करते है। और इसका गार्डनिंग करना बहुत ही आसान कार्य होता है।


इसमे केवल बढ़ते तक ध्यान देना पड़ता है । फिर ये अपने आप ही बढ़ जाते है । ज्यादातर इसका पौधा बरसात के मौसम मे उगाया जाता है । ताकि इसको पानी की कमी ना हो । आजकल भी गावो मे एक बार इसका पौधा लगाकर छोड़ दिया जाता है ।


उसके बाद उसको बहुत बार उपयोग मे लाया जाता है। बहुत लोग मेहंदी लेने मे काफी हिचकिचाते है। तो फिर वो अपने लिए घर मे ही हेना बना सकते है । हा लेकिन बनाने से पहले उसके बारे मे जानकारी लेना बहुत ही आवश्यक होता है । उसके बाद ही उसे बनाये ।


आजकल बालो को रंगने के लिए बाज़ार मे बहुत सारी पैक , कलर , केमिकल रहित पाउडर आ रहे है। जो आपके बालो को तो रंगने का काम तो करते ही है साथ ही बहुत सारी हानिकारक बीमारियों को भी बुलावा देते है । इसी समस्या को ध्यान मे रखते हुए हमने आपके लिए घर मे बनाये जाने वाले मेहंदी की तरीके लाये है ।


घर पर मेहंदी बनाने की सामग्री :-

हेना पौधा : अगर आप घर मे ही मेहंदी बनाना चाहत है । तो घर मे उसका पौधा होना चाहिए । अगर नहीं है तो किसी भी पास वाले बाज़ार से खरीदकर ले आइये। फिर उसके बाद उसे धुप मे सुखा लीजिये । जब वह अच्छी तरह सुख जाये । फिर उसका पाउडर बना ले ।

आवला का पाउडर : हेना बनाने के लिए आवला का पाउडर भी बहुत जरूरी है । क्योकि यह बालो को काला करने मे बहुत मददगार साबित होता है । आवला मे विटामिन सी भरपुर मात्रा मे पाया जाता है । जो की बालो की जड के अच्छा होता है।

पानी : दिशा निर्देश के अनुसार पानी भी डालना भी बहुत जरूरी है। पानी की मात्रा पाउडर को देखकर ही मिलाया जाता है । यदि पानी अधिकता हो जाती है तो पेस्ट खराब होने की संभावना बढ़ जाती है ।


कढ़ाई : यह वस्तु केवल सभी पाउडरो की मिक्स करने के लिए होता है । इसमे ही हमारा हेना का पेस्ट बनेगा । इसको आप किसी साइज का ले सकते है।


तेल : सरसो का तेल भी बहुत जरूरी है। क्योकि यह डिज़ाइन को गाढ़ा करने के लिए उपयोग मे लाया जाता है । इसको बहुत लोग लगाने के पहले लगाते है और कुछ लोग लगाने के बाद लगाते है ।


हेयर डॉयर : यह मुख्य रूप से हेना को जल्दी सुखाने के लिए होता है। जब कभी अचानक से इसको लगाना पड़ गया तो डॉयर का प्रयोग इसे सुखाने के लिए करते है ।

साबुन या शेम्पू : साबुन और शेम्पू का उपयोग हेना के सूखने के बाद उसको धोने के लिए किया जाता है । बालो मे मेहंदी लगाने के पहले भी इसका उपयोग सफाई करने के लिए किया जाता है ।

साफ कपड़ा : पानी से धोने के बाद उसे सुखाने के लिये किसी साफ कपड़े से पोछना होता है । फिर उसके बाद उसको धुप या हेयर डॉयर के माध्यम से सूखने देना होता है। अंत मे उसके ऊपर सरसो का तेल लगाना होता है । आइये इसके लगाने का कुछ आसान तरीका जाने ।

मेहंदी बनाने के दिशा निर्देश

1 ) सबसे पहले तो हेना का पत्ति बाज़ार से ले आये । ध्यान रहे की आप किसी अच्छे से दुकान से ही खरीदे और उसे धुप मे सुखा दे । अच्छे से सुख जाने के बाद उसे पाउडर या चूर्ण बना ले । सूखे हुए पत्तों को ओखली के माध्यम से उसका पाउडर बना ले । पाउडर बनाने के बाद उसे नमी से तब तक दूर रखे जब तक पेस्ट ना बनाये ।

2) उसके बाद गैस पर कढ़ाई चढ़ा दे । और गर्म होने के साथ ही थोड़ा सा तेल डाल दे । उसके बाद मेहंदी का पाउडर उसमे डाल देते है । और साथ ही आलवा पाउडर भी डालते है । उन सबको धीमे आंच पर चलाते रहे । लगभग 05 मिनट तक उसके बाद उसे ठंडा होने के लिए छोड़ दे ।

3) ठंडा होने के बाद उसमे थोड़ा थोड़ा करके पानी मिलाये और साथ ही उसको हाथ से मिक्स करते रहे । जब तक वह पुरी तरह मिक्स ना हो जाये तब तक मिलाते रहे । मिलाने के बाद उसको 10 मिनट के लिए छोड़ दे । तब तक आप अपने बाल को अच्छे से धो ले ।

4) बाल के सुखने के बाद आप से एक बार हेयर डॉयर से सुखा ले । अब आप पुरी तरह से लगाने के लिए तैयार है । एक बात जो लगाने से पहले हमेशा ध्यान रखे की आप लगाने से पहले हाथो मे ग्लब्स पहनन ले ताकि आपका हाथ गंदा ना हो।

5) अब बारी आती है मेहंदी लगाने की तो आपको बता दे की आप पेस्ट को धीरे धीरे अपने बालो मे लगा सकते है । मुख्यत: विशेष ध्यान बालो के नीचे से ऊपर का रखा जाता है । की पूरे बालो मे लगा है । बालो मे कलर लगाने के बाद उसे सुखने दे जैसे ही थोड़ा सुख जाये तब आप उस पर ऊपर से तेल ऐड कर सकते है ।

Leave a Comment