रहस्यमय रंग: भारतीय, अरबी और पाकिस्तानी मेहंदी डिजाइन


विश्व के सभी देशो में विभिन्न शैलिया होती है जो की यह एक दूसरे से बिलकुल ही अलग होंगे । जो अपने स्थान और संस्कृति के आधार पर बनाया जाता है। यह सभी अपने अपने स्थान पर प्रचलित है। इसमे प्राकृतिक चित्रों का समावेश है जो इसे और भी लुभावना एवं रोचक बनाता है । तो आइये हम इसके विभिन्न प्रकारो की व्याख्या करते है ।

भारतीय मेहंदी डिज़ाइन : –

  1. राजस्थानी शैली :
    राजस्थान मे मेहंदी की डिज़ाइन अपने विविधता और भव्यता के कारण ही प्रसिद्ध है। माना जाता है, की भारत मे इसकी शुरुआत यही से हुई है । इसमें फूल, पत्ती,चिड़िया ,लता और नाचते हुए लोगो की आकृतियाँ शामिल हैं,जिसकी नाटकीय और सुंदर रूप में हाथो और पैरो मे फैलाई गई है ।
  2. पंजाबी शैली :
    पंजाबी मेहंदी डिज़ाइन में फूल, ढोल ,नगाड़ा , गाय ,बैल और झालर की आकृति को हाथो और पैरो पर उतारा जाता है । इसके अंतर्गत भारतीय दुल्हनों को विशेष प्रकार से इसके आकर्षक और सुंदरता डिज़ाइन से सजाया जाता है । इनके शादियों मे दुल्हन के हाथ ,पैर और बालो मे हेना लगाया जाता है ।
  3. मराठी शैली :
    मराठी मेहंदी मुख्यत: महाराष्ट्र ,गोवा ,कर्नाटक जैसे राज्यों मे लगाया जाता है । इसमे प्रमुख रूप से झालर,आभूषण ,तितलियाँ और जटिल डिज़ाइन का उपयोग करते है । इस प्रकार की डिज़ाइन का उपयोग अमीर घराने के लोग करते है । साथ ही इसको लगवाने के लिए वे विशेष कलाकार के पास जाते है ।

अरबी मेहंदी डिज़ाइन :-

  1. खालीज़ी शैली :-
    इस डिज़ाइन में गहरे और गुलाबी रंगों का अधिकतम उपयोग किया जाता है । यह डिज़ाइन काफी जटिल होता है इसलिए इसे तभी लगाए जब आपके पास समय हो । और इसमे फूल, झालर और गोलीया की छवि को अपने हाथो मे उतारा जाता है । इन सभी चित्र के मिक्सअप से एक बेहतर डिज़ाइन बनकर तैयार होता है।
  2. तुर्की शैली :
    तुर्की मेहंदी डिज़ाइन में दिल के आकर का डिज़ाइन बनाया जाता है । यह तुर्क देश के साथ साथ उसके आस पास के भी देशो मे काफी प्रचलित है । इसमें नौका जैसा डिज़ाइन बहुत ही फेमस है जिसे यहा के लोग बड़े अवसर पर ही लगाते है बहुत स्थान पर इसे शादी मे भी प्रयोग करते है। जो दुल्हन के मन और आत्मा को संतोष देता है।

पाकिस्तानी मेहंदी डिज़ाइन : –

  1. सिरकी मेहंदी डिज़ाइन :
    इसमे बड़े बड़े फूल, खुले हुए गुलाब और कमल के आकृति के डिज़ाइन और गहरे पैटर्न को बनाया जाता है ।इसमें डिज़ाइन के भीतर छोटे छोटे जगह खाली होते है । यह आकृतियाँ इस डिज़ाइन को और भी खूबसूरत बनाता हैं । जो नए और आकर्षक तरीके हाथ ,पैर और त्वचा को सजाता है ।
  2. चाँद मेहंदी डिज़ाइन :
    इसमे मेहंदी की डिज़ाइन को हूबहू चाँद के समान बनाने का प्रयास किया जाता है । यह प्रमुख रूप से इस्लामिक देशो मे ज्यादा प्रचलित है । ईद ,उल अज उजहा के अवसर पर लगाए जाते है । इसमे चाँद के साथ लता ,पत्ति और छोटे छोटे फूल का इतेमाल किया जाता है ।

Leave a Comment