मेहंदी कब नहीं लगाना चाहिए: मेहंदी हाथ ,पैर एवं शरीर मे लगाने के अलावा बालो पर भी लगाया जाता है । आज हम यह जानेंगे की कब बालो मे मेहंदी नहीं लगाना चाहिए ।
शाम या रात में मेहंदी बालों में नहीं लगना चाहिए क्योंकि मेहंदी के ठंडक से बीमार पड़ सकते हैं सर्दी बुखार जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है ।
किसी भी शुभ अवसर के समाप्त होने के बाद कोई भी मेहंदी नहीं लगाना चाहता है। लड़कियों और महिलाओ मे देखा जाता है की वे बरसात के मौसम मे मेहंदी लगाने से परहेज करते है ।
क्योकि मेहंदी मे काफी ठंडक होती है और इसको लगाने से बीमार होने की संभावना बढ़ जाती है । और इसको सूखने मे भी बहुत समस्या आती है ।
Table of Contents
- 1 मेहंदी का प्रयोग ठंढ में
- 2 मेहंदी लगाने से पहले क्या करना चाहिए?
- 3 मेहंदी लगाने के बाद तेल कब लगाना चाहिए?
- 4 मेहंदी लगाने के बाद नहाने के लिए कितना इंतजार करना चाहिए?
- 5 अच्छे रंग के लिए मेहंदी में क्या मिलाये?
- 6 क्या हाथ पैर मेहंदी लगाने के लिए 2 घंटा काफी है?
- 7 मेहंदी क्यों लगाई जाती है?
- 8 मेहंदी का क्या महत्व है?
मेहंदी का प्रयोग ठंढ में
बरसात मे ठंडक रहने से बेकर लगता है इसलिए इसे लगाने से महिलाये काफी दूर ही रहते है । बहुत सारे लोगो का हाथ समय – समय पर ड्राई हो जाता है । उस समय उनको अपने हाथो मे मेहंदी नहीं लगाना चाहिए।
अगर आप बीमार है । और आपके घर मे तीज,त्योहार,होली,दिवाली या शादी का शुभ अवसर आने वाला है । तो निश्चित रूप से आपका भी मन करेगा की आप भी सजे ।
लेकिन आपको इस समय मेहंदी का प्रयोग नहीं करना चाहिए । अगर आप इसे लगाते है तो आपकी तबियत और भी खराब हो जाने संभावना और भी बढ़ जाती है।
ठंड के दिनों मे मेहंदी केवल धुप निकलने के बाद ही इसे लगाने का ही सोचे ताकि यह पुरी तरह से सुख जाये । और इससे कोई भी नुकसान हमारे शरीर को नहीं पहुचे ।
इसलिए आप इसे दिन दोपहर मे ही लगाए। पर हाथ के लिए ऐसी कोई पाबंदी नहीं है आप उसे कभी भी लगा सकते है बस उसे अच्छे से सुखाना पड़ेगा । मेहंदी को कभी भी रात मे लगाने से बचे क्योकि यह आपके शरीर का तापमान गिरा देता है ।
इस कारण आपका तबियत भी खराब हो सकता है । और सबसे जरूरी बात रात मे लगाने से डिज़ाइन खराब या बिगड़ की समस्या आ सकती है । क्योकि आपको कभी भी नींद आ सकती है और बिस्तर पर लग सकता है ।
मेहंदी लगाने से पहले क्या करना चाहिए?
सबसे पहले तो आपको चयन करना होगा की मेहंदी कहा लगाना है सिर, पैर या हाथ मे । आप मेहंदी लगाना चाहते है तो आपको लगाने के पहले उससे संबंधित जानकारी अवश्य होना चाहिए ।
की लगाने से पहले क्या क्या करना चाहिए । तो चलिए जानते है की क्या करे । सबसे पहले आप अच्छे से दुकान से बेस्ट क्वालिटी का मेहंदी छाटकर लाना है । और साथ ही वही से ग्लब्स भी ले आये ।
पुरा समान ले आने के बारी आती है । सिर,पैर और हाथो की सफाई की तो आप इसको साफ करने के लिए साबुन , हैंडवाश या शेम्पू का उपयोग कर सकते है । और लगाने वाले अंग को अच्छे से साफ करना है ।
जब पुरी तरह सफाई हो जाये तो उसे सूखने के लिए धुप, डॉयर मे छोड़ दे । बालो के सूखने तक आप मेहंदी का पेस्ट तैयार कर सकते है । और पेस्ट तैयार करने के लिए आपको मेहंदी के पैकेट मे दिशा -निर्देश दिया गया होगा ।
उसके अनुसार ही अपना पेस्ट बनाये । पानी और पाउडर का अनुपात को विशेष ध्यान रखे । पेस्ट पुरी तरह बन जाने के बाद उसे 5 मिनट के लिए छोड़ दे ताकि वह हवा के साथ मिल कर रंग को गाढ़ा करे ।
मेहंदी लगाने के बाद तेल कब लगाना चाहिए?
मेहंदी लगाने के बाद तेल लगाना चाहिए या नहीं इसकी जानकारी के लिए आप हमारे साथ बने रहे । हेना शरीर के कुछ अंगों पर ही लगाया जाता है । लेकिन उस जगह पर रंग गाढ़ा पाने के लिए लोग उसपर तेल लगाते है ।
अगर आपने निश्चित कर लिया है की आपको तेल लगाना है तो आपका सबसे बड़ा सवाल है की कौनसा तेल लगाना चाहिए । बहुत से हेना कलाकार का कहना है की सरसो का तेल रंग के लिए बेहतर होता है ।
अगर आप बालो में मेहंदी लगाने की बात कर रहे हैं तब मेहंदी के सूखने के बाद उसके बाद धुलने के 1 घंटे बाद आप उसे पर तेल से मसाज कर सकते हैं और अगर आप हाथों में मेहंदी लगाने की बात कर रहे हैं हाथ में
मेहंदी लगाने के 30 मिनट बाद आप उसके ऊपर सरसों का तेल लगा सकते हैं जिससे आपको गाढ़ा रंग की प्राप्ति होगी। लेकिन जरूरी नहीं है की आप तेल ही लगाये उसके बदले आप ग्लिसरीन भी लगा सकते है ।
बालो मे हमेशा धोने के बाद ही तेल का उपयोग होता है। बाल को पानी से धोने के बाद एक बार फिर पानी से धोना चाहिए । और उसके बाद उसे सूखे के लिए छोड़ दे । और सूखने के बाद आप उसपर तेल लगा सकते है ।
मेहंदी लगाने के बाद नहाने के लिए कितना इंतजार करना चाहिए?
बालों में मेहंदी लगाने के बाद लगभग दो या तीन घंटा के बाद ही आप नहाने जा सकते हैं । परन्तु नहाने के पहले बाल को अच्छे से धोने के बाद तेल से मालिश कर ले । जिससे की बालो की रंगत बनी रहे ।
और अगर हाथों की बात करें तो हाथ में मेहंदी लगाने के बाद आप उसे सूखने के लिए 15 मिनट तक छोड़ दिया उसके बाद आपसे उसे धो सकते हैं या फिर नहा भी सकते हैं । नहाने के बाद बाल को धुप से सुखा दे ।
अगर आप बालो मे मेहंदी लगाने की बात कर रहे है । तब बालो की हेना को सूखने दे । और फिर उसे पानी से धोने के बाद तेल से मालिश कर लीजिये यह आपके बालो के रंग को गाढ़ा बनाता है । साथ ही मालिश बाल के स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है ।
अच्छे रंग के लिए मेहंदी में क्या मिलाये?
अच्छे एवं गाढ़े रंग की प्राप्ति के लिए आप मेहंदी में आवला, दालचीनी ,अखरोट आदि का पाउडर मिला सकते हैं मेहंदी के सूखने के बाद उसे पर सरसो का तेल लगाना पड़ेगा यह आपके बेहतर रंग के लिए उत्तरदायी होता है ।
माना जाता है । की मेहंदी के अच्छे रंग पाने के लिए उसमे विभिन्न तरह की चीज मिलाया जाता है । पर कुछ चीज ऐसी भी है जो उसे बाहर से ही रंगत प्रदान करते है । जैसे की तेल एक ऐसा वस्तु है जिसे लगाने पर मेहंदी का रंग दोगुना बढ़ जाता है ।
बेहतर रंग पाने के लिए आवला के पाउडर को मिलाया जाता है । यह फल विटामिन- सी से भरपुर होता है । जो की बालो की स्वास्थ्य के लिए जिम्मेदार होता है । यह पाउडर बालो को काला रखने मे मदद करता है ।
क्या हाथ पैर मेहंदी लगाने के लिए 2 घंटा काफी है?
हां, हाथ पर मेहंदी लगाने के लिए 2 घंटा काफी है परंतु मेहंदी में गाढ़ा में रंग पाने के लिए आपको उसे तीन या चार घंटे तक सूखने देना होगा । अच्छे से सूखने के बाद आप उसे किसी भी नुकीलों चीज से खुरच देना चाहिए।
यदि आप शुष्क या गर्म जलवायु में उपस्थित है तो आपको कम समय भी लग सकता है जब तक मेहंदी त्वचा को छोड़ ना दे तब तक आप उसे पानी से नहीं धोइयेगा जब तक की वह अच्छे से सुख ना जाये ।
कभी कभी मेहंदी लगाने के लिए 2 घंटा काफी नहीं होता है । क्योकि जब तक अच्छे से नहीं सूखे तब तक आप उसे धो नहीं सकते । कभी कभार मौसम बिगड़ जाने से हेना मे लेट हो सकता है ।
मेहंदी क्यों लगाई जाती है?
भारतीय परंपरा के अनुसार मेहंदी महिलाएं एवं लड़किया ही लगाती हैं यह अपनी सुंदरता को बरकरार और बढ़ाने के लिए मेहंदी का प्रयोग करते हैं । ज्यादातर महिलाये और लड़किया मेहंदी लगाने के लिए बहुत आतुर रहती है ।
महिलाये और लड़किया के सजो समान का हिस्सा है। और प्रत्येक अवसर पर ये हेना का उपयोग करते है । बहुत बार तो त्वचा के स्वास्थ्य के लिए लोग इसका प्रयोग करते है ।
बहुत लोग इसको दवाई के रूप मे भी लगाते है । कभी घाव हो जाने पर लोग इसे दवा के रूप मे उपयोग करते है । कभी भी हाथ ,पैर मे जलने के बाद हेना का ही लेप लगाया करते थे ।
मेहंदी का क्या महत्व है?
मेहंदी लगाने से चर्म संबंधित रोग ठीक होती है प्राचीन समय में मेहंदी को चोट को ठीक करने के लिए प्रयोग किया जाता था। यह शरीर को शीतलता देता है इसलिए कहीं भी जलने पर मेहंदी का ही लेप लगाया जाता है ।
हेना का महत्व भारतीय संस्कृति मे बहुत ज्यादा है । इसका विभिन्न प्रयोग है । जैसे की घाव को ठीक करने मे , हाथो को सजाने मे , कभी जलने पर , त्वचा की स्वास्थ्य के लिए ।
इसको लगाने से महिलाओ को खुशी मिलती है । और इनके श्रृंगार के रूप मे भी उपयोग किये जाते है । जो की लोग के बींच मे सुंदर दिखने मे मदद करता है । अगर आपको इससे सम्बन्धित जानकारी चाहते हो तो आप हमारे साथ जुड़ सकते है ।