हेना को जल्दी सुखाने के लिए कुछ अच्छे तरीके हैं जो आपको बेहतर और आकर्षक लगेंगे। यह तकनीक आपके मेहंदी के रंग को बढ़ाने मे मदद करती है । आइये कुछ सरल और महत्वपूर्ण तरीको को जाने :-
हेना को जल्दी सुखाने के लिए उपयुक्त तरीके
नमक और चीनी का उपयोग – अपने मेहंदी को सुखाने के लिए बहुत लोग नमक और शक्कर का उपयोग करते है । क्योकि नमक और शक्कर मे प्राकृतिक रूप से मोइस्चराइज़र होते है ।
जो कि इसको सुखाने मे बहुत सहायता करता है । और ये दोनो वस्तु त्वचा को नरम बनाये रखता है । मानते है की चीनी रंग को और अधिक गाढ़ा करता है ।
लेमन जूस और शहद का उपयोग – लेमन जूस और शहद औषधिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण होता है । मुख्य: इसे पेस्ट बनाते समय उपयोग करते है ।
इसको पेस्ट मिलते है। चुकी इसमे एंटीऑक्सीडेंट्स उपस्थित होता है। जो की हेना के रंग को बढ़ाने का काम करता है। नीबू का रस त्वचा के लिए बहुत लाभदायक होता है जैसे यह त्वचा को चमकदार बनाता है।
फ्रिज में रखना – जब कभी हेना का पेस्ट बनाया जाता है और उस समय लगाने का मन नहीं होता है या अन्य किसी कारण से लगा नहीं पाते है तब उसे फ्रीज़ मे रखा जाता है ।
क्योकि वह खराब ना हो । ठंडक से मेहंदी के रंग मे और भी इजाफा होता है ।
एग्सेलरेटर्स का उपयोग – यह आधुनिक जमाने के उपकरण जो जल्दी से जल्दी आपके हेना को सुखाने का कार्य करती है । बढ़ते मेहंदी के प्रचलन से लोगो ने इसे स्वीकारा है ।
यह लोगो के समय को बचाता है। इसका इतेमाल से रंगो मे रौनक आ जाता है । यह मुख्य रूप से जल्दी बनाने के लिए ही बनाया गया है ।
ऊंचा स्थान चुनें – अगर आपके घर मे छत है तो कोशिश करे की सबसे ऊपर जाकर ही मेहंदी लगाए क्योकि हम जितना ऊपर जाते है । तापमान उतना ही बढ़ते जाता है ।
और यह आपके डिज़ाइन को जल्दी सुखाने मे मदद करेगी।
हाथों को गरम पानी में रखें – यदि आपके पास सुखाने के कोई उपकरण नहीं है फिर भी आपको जल्दी सुखाना है तो आप पानी गरम करके उसमे अपना हाथ को रख सकते है ।
जिससे की रंग जल्दी चढ़ेगा । परन्तु इससे उतना गाढ़ा रंग नहीं चढ़ता है । हाथ पानी मे रखने से त्वचा से अधिक नमी निकलती है । इस वजह से मेहंदी जल्दी सुखती है ।
दिन में सुखाएं – यह सबसे आसान तरीका है अपने डिज़ाइन को सुखाने का क्योंकि इसमे किसी उपकरण की आवश्यकता नहीं होती है।
सूर्य के रौशनी मे सुखाने मे बढ़िया से सुखता है। साथ ही आपको भी सूर्य की किरण के माध्यम से विटामिन D की पूर्ति होती है ।
जूता द्वारा सुखाएं – बहुत बार लोग पैर मे मेहंदी तो लगा लेते है परन्तु उसे दिखाने मे शर्माते है वे चाहे तो जूतों से उसे छुपा सकते है । और यदि मेहंदी लगाने के बाद उसपर ध्यान नहीं रहता है तो आप जूता बचाव के रूप मे उपयोग कर सकते है ।